औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट।
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे एगारह अनिन्दिता सिंह अपने पति दीपक सिंह और बच्चों के साथ उमंगा पहाड़ सूर्य मंदिर दर्शन कर लौट रही थी कि लापरवाही और तेजी से आ रही सोलह चक्का ट्रक के चपेट में 10:30 बजे उनकी इको कार आ गया,जो बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जबकि सूर्य भगवान के कृपा से पुरे परिवार सुरक्षित बच गए, दुर्घटना स्थल पर ट्रक पकड़ा गया,एडिजे एगारह ने इस घटना की जानकारी अन्य न्यायाधीशगण को दी,एडिजे 15 अमित कुमार सिंह सहित अन्य न्यायाधीशगण उन्हे परिवार सहित सकुशल घर वापस लाए,
गाड़ी की बुरी स्थिति देखकर सभी मन ही मन सूर्य भगवान को बारम्बार प्रणाम कर रहे थे यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी
