नई दिल्ली से हिमांशु शर्मा का रिपोर्ट
मामला हशविहार के राधा विहार सबोली का है जहा एक लड़के ने फांसी लगाली जिसकी शिकायत थाना हर्ष विहार में दी गई, तो थाना इंचार्ज ने शिकायत लेने से मना कर दिया ये कहते हुए ये मामला यूपी का है।
दिल्ली पुलिस का कहना है ये एरिया राधा बिहार यूपी का है।
और यूपी पुलिस का कहना है ये एरिया दिल्ली का है।
जब आधारकार्ड, बिजलीबिल, राशनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड देखा गया तो उसमे दिल्ली लिखा है फिर अगर दिल्ली का सब कुछ है तो केस यूपी का कैसे?
आखिर कार आम जनता की सहायता के लिए प्रशासन है या उनको गुमराह करने के लिए ?
सवाल बहुत है , जाने वाला चला गया पर उसके पीछे सामने ला गया फिर एक बार ये सब सच्चाई जहा आज भी दावे बहुत किए गए है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।