अम्बा औरंगाबाद(बिहार) महेश शर्मा
कुटुंबा प्रखंड के बैरांव पंचायत के बभंडी गांव में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जयंती मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग अजय राम एवं जदयू जिला महासचिव धीरेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम मैं गांव के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं शिक्षा दहेज प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया एवं रात्रि में योगेंद्र चिंगारी एवं राजेश रोशन कलाकार के बीच दुगोला कार्यक्रम मैं श्रोता रातभर झूमे उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय राम ने कहा कहां की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व्यक्ति नहीं एक विचार थे इन्हें जात पात में बांधकर नहीं रखा जा सकता इन्होंने संविधान बनाना समुदाय के लोगों के लिए लिए स्थान दिया है इन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति विशेष जोर दिया कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार एवं मोनू ने किया कार्यक्रम में चंदन कुमार भूपेंद्र कुमार दीपक कुमार कुंदन कुमार शैलेश कुमार दुखीराम सोनू कुमार राजू राम मंदिर राम और दुर्गाराम इत्यादि मौजूद थे