तजा खबर

बिहार में नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार 10 टौप अपराधियों का नाम थाना में सूचिबद्ध किये जाने का खबर से अपराधियों में मचा हड़कंप, क्या राजकोषीय घोटाला तथा सरकार प्रायोजित योजनाओं के राशि लूटने, चर्चित थाना के दलाली करने वालों को भी सूचिबद्ध करते हुए अपराधियों के श्रेणी में लाया जायेगा?

आलोक कुमार, संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

बिहार में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर एस भट्ठी का कार्य भार संभालते ही जहां अपराधियों में खलबली मचा हुआ है वहीं वैसे पुलिस अधिकारियों जो केवल ड्यूटी का खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं तथा उनका मार्गदर्शन अप्रत्यक्ष ढंग से तथा कथित बिचौलिए एवं सफेद पोष करते रहे हैं और इससे गरीब कमजोर असहाय लोग न्याय से बंचीत रह जाते हैं ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का भी अब खैर नहीं रहेगा और अब आम अवाम लोगों को नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक से काफी उम्मीद है। नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक एवं संबंधित जिले के पुलिस कप्तान, थानाध्यक्षों से भी उम्मीद है कि सरकार के खजाना लूटने वाले और सरकारी योजनाओं के राशि का बंदरबांट करने

वाले, तथा कथित थाना के दलाली करने वाले जो अपने इलाके में चर्चित है वैसे लोगों को भी चिन्हित कर 10 टौप अपराधियों के श्रेणी में सूचिबद्ध करने की आवश्यकता है। यदि नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में ऐसा होता है तो निश्चित रूप से बिहार अपराध मुक्त प्रदेश बनेगा और विकास के गती मिलने के साथ साथ गरीब, कमजोर एवं असहाय लोगों को न्याय भी मिलेगा इतना ही नहीं पुलिस के प्रति आम अवाम को भरोसा भी बढ़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *