तजा खबर

हरदत्ता बिजली ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जनजीवन प्रभावित , मोबाइल चार्ज भी होना मुश्किल।

अम्बा (औरंगाबाद) औरंगाबाद जिले में हरदत्ता बिजली ग्रीड से बिजली आपूर्ति इन दिनों आए दिन बाधित रहने से किसानों एवं ग्रामिणो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि सुखे का मार झेल रहे किसान तो त्राहिमाम कर रहे हैं साथ ही आम ग्रामीण भी परेशान हो रहे हैं। बता दें कि यह क्षेत्र भयंकर ससुखाड के चपेट में है और सिंचाई का एक मात्र साधन बिजली है लेकिन लगभग एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रहा है स्थिति यह है कि ग्रामीणों को कभी कभी मोबाइल रिचार्ज कराना भी मुश्किल हो रहा है। पढ़ने वाले बच्चों को एक अलग समस्या से जूझना पड़ रहा है। छोटे छोटे ब्यवसायिक भी प्रभावित हो रहे हैं। इसकी सिकायत उपभोक्ताओं द्वारा स्थानीय अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी कोई असर नहीं पड़ रहा है और उपभोक्ता परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार महराजगंज फिडर

से ज्यादा विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का सिकायत है। बता दें कि जिला प्रशासन का शख्त निर्देश है कि बिजली आपूर्ति हर हाल में नियमित रूप से बहाल रखा जाये फिर भी हरदत्ता बिजली ग्रीड से महराजगंज फिडर का हाल दिन प्रतिदिन खस्ता होते जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *