तजा खबर

हम पार्टी का सदस्यता अभियान

गया , संवाद सूत्र ख़बर सुप्रभात।

आज दिनांक 16अगस्त को बोधगया प्रखंड ग्राम पार रिया हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसका अध्यक्षता कर रहे हैं हम पार्टी के युवा गया जिला अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने किया सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया मौके पर उपस्थित हम पार्टी के युवा संगठन महासचिव राकेश कुमार पासवान अतरी प्रखंड अध्यक्ष युवा हर्ष राज सिंह उपस्थित रहेपार्टी का सदस्यता लेने वाले का नाम बोधगया का युवा प्रखंड अध्यक्ष बने हैं वकील पासवान उनके साथ में है रामदेव पासवान संजय मांझी रंजीत पासवान सुरेंद्र पासवान राहुल पासवान रामकेवल मांझी रणवीर कुमार पासवान अशोक पासवान गुड्डू दास राजू पासवान प्रमोद पासवान राजकुमार मांझी मिथिलेश पासवान मनोज चौधरी शंकर चौधरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *