जन सुराजमय हुआ कुटुम्बा बाजार, ब्यास राम का बढ़ते कारवा से घबराया विपक्ष

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

6 अगस्त (बुधवार) को जन सूराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा कुटुंबा प्रखंड के कुटुंबा बाजार में मधु भारती स्थान में व्यास राम भावी प्रत्याशी कुटुंबा विधानसभा के नेतृत्व में किया गया जिसकी अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष सह महुआंव पंचायत के मुखिया बृजमोहन सिंह ने

की संचालन कुटुंबा प्रखंड चुनाव प्रभारी अधिवक्ता रंजीत कुमार एवं कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सिंह ने किया। बिहार बदलाव सभा के मुख्य अतिथि जमील साहब चुनाव अभियान समिति सदस्य मगध प्रमंडल अमित कार्तिकेय, अशोक पटेल, रमेश सिंह चुनाव अभियान समिति सदस्य मगध प्रमंडल एवं भावी प्रत्याशी औरंगाबाद, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत कुमार गौतम, तुफैल अंसारी, कुटुंबा प्रखंड संयोजक अभियान समिति पप्पू कुमार सिंह, कुटुंबा प्रखंड युवा अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, तथा उपरोक्त सभी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जन सूराज पार्टी के सूत्रधार माननीय श्री प्रशांत किशोर जी के द्वारा बिहार बदलाव के लिए कर रहे कड़ी से कड़ी मेहनत एवं मिशन और विजन के बारे में बताया, बिहार बदलाव सभा में सभी ने कहा कि जन सुराज आएगा पांच चीज हो जाएगा दिसंबर 2025 में जन सुराज पार्टी की सरकार बनते ही युवाओं का पलायन बंद होगा और बिहार में ही 10 -15 हजार रुपए की रोजी रोजगार की गारंटी होगी, बुजुर्गों को 2000 प्रति माह पेंशन दिया जाएगा,महिलाओं को सस्ता ऋण रोजगार करने के लिए 1लाख से 5 लाख तक 4% सालाना ब्याज पर दिया जाएगा, बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा 15 साल तक के हर गरीब बच्चों के लिए मुफ्त बेहतर विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, किसानों को खेती से बेहतर कमाई के लिए नगदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था कराई जाएगी एवं इस बार वोट बिहार बदलाव के लिए अपने बच्चों के लिए उनकी शिक्षा रोजगार एवं भविष्य के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने की अति आवश्यकता है। गरीब, किसान, मजदूर,युवा बेरोजगार सभी महंगाई एवं भ्रष्टाचारी से ऊब चुके हैं ।