तजा खबर

औरंगाबाद में होली के दिन हुई 14 वर्षीय किशोरी कोमल की संदिग्ध मौत में आई राजनीतिक भूचाल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे लोजपा रामविलास पार्टी के जमुई संसद अरुण भारती,उन्हों ने पीड़ित परिवार को आस्वासन देते हुए हर सम्भव मदत पहुचने की बात कही है , वही उन्हों ने आरोपी लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महा सचिव मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी के हर पद से मुक्त करने का आग्रह

अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करने की बात कह है, उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव न्याय दिलाने की बात कहा है , जब पत्रकारों के द्वारा यह कहा गया कि नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में जंगल राज होने की बात कहा है, इस बिंदु पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय औरंगाबाद के बेल तथा सैडयल गाँव मे दो लोगो की पिट पिट कर हत्या कर दी गई थी और तेजस्वी यादव औरंगाबाद में रात्री विश्राम कर रहे थे लेकिन पीड़ित परिवार से मुलाकात करने तक नही गये थे क्योंकि आरोपी उनके ही जाती का था इस लिए वहाँ जाना उन्हों ने उचित नही समझा ,उन्होंने यह भी कहा है कि आरोपी कोई भी हो वह आरोपी होता ह ,उसका जात नही होता, उसपर करवाई होनी चाहिए , लेकिन नेता प्रतिपक्ष कोई भी मामले को जातीय राजनीतिक का रंग देने का काम करते है जो कहि से उचित नही है ,और मौत पर किसी भी तरह की राजनीतिक नही होनी चाहिये,बल्कि राजनैतिक से ऊपर उठ कर न्याय दिलाने की बात करना चाहिये।