औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपूर प्रखड के सढईल गाव निवासी मंजय सिंह कि हत्या कुछ दिन पहले हुई थी आज लोजपा रामविलाश के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिहं ने मृतक के परिवार से मिलकर आर्थिक मदद किये और उनके बेटे कि पढ़हाई एंव बेटी की शादी मे सहयोग करने कि घोसना कि उसके बाद अपराधि के परिजनो द्वरा मृतक के परिवार के उपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है प्रशाशन से फोन पर बात कर उनका नाम हटाने की अपील की अपराधि को जलद से जलद गिरफ्तार कर सजा दिलाने की अपिल की उनके साथ लोजपा के कई नेता मौजूद थे अजय पासवाश ,शंभु सिंह ,प्रो ् संतोष सिहं , कारू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।