सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जय मंगला बस के कंडक्टर मंजय सिंह (35) को लाठी डंडे से पीट- पीट कर किया हत्या घटना आज सुवह आठ बजे की है। बस औरंगाबाद से गया जा रही थी। मृतक घटना स्थल से 1 /2 K. M. दक्षिण संढैल गाँव का रहनें बाला था। पुलिस नें
शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम । आक्रोसित परिजनों एवं ग्रामिणों नें किया हाई वे जाम । पिडित परिवार को मुआबजा, आश्रित को सरकारी नौकरी तथा हत्या में शामिल कुशा, हाजीपुर तथा सोनडीह गाँव के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की माँग उठायी । मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एस.डी. पी. ओ. सदर – 2 अमित कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक, बी.डी. ओ., सी. ओ.सहित कई पुलिस अधिकारी पहुँच कर आक्रो सित गामिणों एवं परिजनों को समझाने में हैं लगे।