तजा खबर

जब कानून के रक्षक ही बनें भक्षक, तो कानून का कैसे होगा प्रतिपाल?, बिहार गुडगवर्नेंगस सरकार के पुलिस कर्मी नशा में घुत होकर रात में निकलते है गस्ती में , तो कैसे करेंगे जनता की सुरक्षा ? ऐसे नशेड़ची पुलिस कर्मी के कारण ही खाकी बर्दी होती है दागदार


एक्सक्लूसिव खबर: सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


ऐसी ही एक शर्मनाक घटना आमस थाना जिला गया में घटी । आमस थानें के डायल 112 वाहन से गस्ती में निकले दारोगा अजय कुमार तिवारी शराब के नशे में रंगे हाथ पकड़े गये। ज्ञात हो कि डायल 11 2 में ड्युटी पर तैनात पुलिस

अवर निरीक्षक अजय कुमार तिवारी शराव के नशे में घुत होकर हंगामा कर रहा था । उसकी गुप्त सूचना एस.एस. पी. शैलेन्द्र सिंह को मिली । प्राप्त सूचना को एस.एस. पी. नें गंभीरता से लेते हुए तुरंत छापेमारी की और शराबी दारोगा अजय कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर उसे अपने ही थाना ( आमस ) के हाजत में बंद कर दिया गया ।एस. एस. पी. के इस कारवाई को संभ्रांत समाज के द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है। एस.एस. पी. की इस कारवाई से शराबी तथा शराब माफियाओं में हड़कंप मची है।