तजा खबर

मदनपुर का मशहुर गाँजा माफिया चढ़ा पुसिस के हत्थे

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के मशहुर गाँजा तस्कर सुभाष साव कल रदिवार के संध्या सात बजे के करीव पुलिस के हत्थे गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम नें छापेमारी कर उनके दुकान खिरीयांवां मोड़ से गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी पुष्टि उत्पादन विभाग के द्वारा खबर सुप्रभात द्वारा पुछे जाने पर नहीं की गई है। और इस संबंध में कुछ भी बताने से उत्पाद विभाग के अधिकारी कट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में गाँजा से भरे सिगरेट एवं पुडिया बरामद हुई है। जिसकी चर्चा मदनपुर के चौक चौराहों व हार्ट बाजार में जोरो पर है। गिरफ्तार सुभाष साव मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवां ग्राम निवासी स्व. सीताराम साव का पुत्र है। बह कई वर्षो से गाँजा विक्री का काम किया करता रहा है। पुरे ईलाके में दवी जुवान से यह चर्चा जोरों पर है कि गिरफ्तार सुभाष साव की पहुँच काफी उपर तक हैं । कुछ ले -देकर मामला खत्म करा लेगा ।