अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
21 जुलाई को पौथु थाना अंतर्गत निहाल बीघा से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बरामदगी- लगभग 10 लीटर स्प्रिट एवं रॉयल स्टेग नकली शराब 375ML का भरा हुआ 02 बोतल, रॉयल ब्लू माल्ट विस्की 180ML का 01
बोतल, 375ML का 400 पीस रॉयल स्टेग शराब का खाली पुराना बोतल, 750ML का 19 पीस रॉयल स्टेग शराब का खाली पुराना बोतल 5. 180ML का 700 पीस प्लास्टिक का प्लेन बोतल बिना लेबलिंग (स्टीकर) का, शराब
के बोतल में लगने वाला प्लास्टिक लाल दक्कन 50 पीस एवं ब्लू दक्कन 03 पीस, शराब के बोतल के ढक्कन पर लगाने वाला स्टीकर 24 पीस, 180 ML का 13 पीस खाली बोतल रॉयल ब्लू माल्ट विस्की का स्टीकर एवं ढक्कन लगा हुआ, एक दक्कन लगा हुआ प्लास्टिक के शराब मापने वाला मशीन जैसा शराब के बोतल को भरने के लिए, एक ब्लू रंग कटा हुआ प्लास्टिक का गैलन जिसमे नलका लगा हुआ * गिरफ्तारी , मंटू कुमार उम्र 26 वर्ष पिता रामलखन यादव, राम लखन यादव उम्र 55 वर्ष पिता देवा यादव दोनो सा०-नेहाल बीघा थाना पौथु जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को पौथु थाना अंतर्गत राजू कुमार पिता जितेंद्र यादव ग्राम पोखर बीघा थाना पौथु के बाथानी (गौशाला) से 180 ML का 78 बोतल कुल-14.40 लीटर रॉयल ब्लू विस्की अंग्रेजी शराब जप्त/बरामद किया गया है। संदर्भ मे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।