अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
18 मई को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में माली थाना अंर्तगत ग्राम-फुलडिहा भुईयां बिगहा से प्राथमिकी अभियुक्त (1). विशाल भुईयां उर्फ़ विलास भुईयां (2).प्रमिला देवी पति सरोज भुइयां (3).विमली देवी पति महेंद्र भुईयां (4).गिरजा देवी पति स्वर्गीय बाबूलाल भुईयां को माली थाना कांड संख्या-89/24 दिनांक -16.05.24 धारा-147/149/341/323/324/325/337/338/307/353/504 भा०द०वी० में गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।