नई दिल्ली से हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा: 9 साल से गैंगस्टर के मामले में चल रहा था फरार ,
अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है अनुज ।
कई बड़े मामलों में चल रहा था फरार , एक दर्जन से ज्यादा हत्या रंगदारी लूट अपराहन जैसे मामले दर्ज।
दादरी पुलिस बदमाश की कुंडली खंगालने में जुटी हुई चेकिंग के दौरान बदमाश को लगी गोली बदमाश के पास से सेंट्रो कार एक कारबाइन पिस्टल दादरी पुलिस ने की बरामद एडीसीपी एसीपी दादरी एसएचओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बिरयानी पुल पर हुई मुठभेड़*।