अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
25 मार्च को नवीनगर थाना अंतगर्त ग्राम-तेतरिया मगदहर नदी के पास से कुल-11.5 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब जप्त किया गया तथाबीशराब के साथ तीन व्यक्तियों पिंटू चौहान पिता धर्मेंद्र चौहान, रंगबहादुर चौहान पिता स्व. रामकैलाश चौहान, बलराम चौहान पिता नरेंद्र चौहान तीनों सा. महुअरी थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति पिंटू चौहान एवं, रंगबहादुर चौहान शराब का सेवन किया हुआ पाया गया। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।