अम्बा औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवालोकल
21 जून 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर अमित राजन द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से गोह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अपेक्षित सुविधाओं अर्थात

Assured Minimum Facilities (AMF) की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करना था, ताकि निर्वाचन दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित राजन द्वारा राजकीयकृत गांधी स्मारक उच्च विद्यालय गोह, सामुदायिक भवन पुंदौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमङा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचकर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया।
उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, प्रकाश, छाया, बैठने की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र की समग्र स्वच्छता एवं सुलभता की स्थिति का निरीक्षण करते हुए इन सुविधाओं की पूर्णता पर बल दिया। निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर कुछ आवश्यक सुविधाओं की कमी भी चिन्हित की गई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोह को स्पष्ट निर्देश दिया कि शेष सभी मतदान केंद्रों का पुनः परीक्षण कराते हुए जहां-जहां सुविधाओं की कमी हो, वहां तत्काल कार्य आरंभ कराया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समयावधि के भीतर सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्णरूपेण उपलब्ध हों। अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की सुनिश्चितता मतदाता को न केवल सुविधा देती है, बल्कि उसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करती है। यह प्रशासन का उत्तरदायित्व है कि प्रत्येक मतदाता को सम्मानजनक वातावरण में मतदान का अवसर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कोई भी कमी शेष न रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन, औरंगाबाद द्वारा विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुविधायुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण एवं समीक्षा कार्य लगातार जारी रहेंगे ताकि प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।