निर्जला एकादशी व्रत पर शरवत पिलाओ कार्यक्रम आयोजित

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के हरि बिगहा चट्टी पर ‘ शरवत पिलाओ ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व हिन्दू परिषद् के धर्म प्रसार के जिला संयोजक राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ एवं विहिप के जिला सह मंत्री नवीन पाठक के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में आने – जाने वाले सैंकड़ो राहगीर, यात्रियों को गाड़ी रुकवाकर इस भीषण गर्मी के मौसम में निर्जला एकादशी पर भरपेट शीतल शरबत पिलाया गया । उक्त कार्यक्रम के आयोजन में विहिप के प्रखंड सह मंत्री अशोक कुमार, लाला साव, केदार साव, सुप्रिया कुमारी, शनि सिंह, आकाश कुमार की सक्रिय सहयागीता दिखी। शरबत वितरण कार्यक्रम को अपने संवोधन में रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें कहा कि – नर सेवा ही नारायण सेवा है। भुखे को अन्न एवं प्यासे को जल पिलाकर जो आत्म संतोष का भाव उत्पन्न होता है, वो अवर्णीय एवं अविष् मरणीय होता है। जीव ही प्रमात्मा का प्रतिविम्ब होता है। जिसने भी जीव की सेवा एवं रक्षा करनें का बीड़ा उठाया है, नारायण उसे श्री धाम में आसीन करते हैं । यही चराचर सत्य है।