सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, तस्करी एवं सेवन के खिलाफ वर्तमान पुलिस कप्तान के निर्देशन में व्याप क छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । नतिजन परिणाम सार्थक दिख रहे हैं। शराब के एक बड़ी खेप

बरामददी हुई है। कासमा थाना कांड सं. 218 /24 दिनांक 08 /12 / 24 के तहत् देशी महुआ शराब 35 लिटर बरामद हुआ है। तो वहीं मदनपुर थाना कांड़ सं. 517 /2 4 दिनांक 08 / 12 / 24 के तहत स्प्रीट शराब 97 O लिटर एवं देशी महुआ शराब 60 लिटर बरामदगी हुआ है। तो वहीं थाना में कांड़ सं. 842 / 2 4 दिनांक 08 / 12 / 24 के तहत् विदेशी शराब 3 . 78 लिटर बरामदगी हुई है। सभी कांड़ो में धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध अधिनियम (संसोधित )2 0 18 के तहत् मामला अंकित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी है।