तजा खबर

गैस एजेंसियों की बात नहीं सुनता है गैस कम्पनी, माँग के अनुकूल नहीं हो रही है गैस की आपूर्ति

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


हिन्दूओं के नवरात्री जैसे पवित्र त्यौहार पर औरंगाबाद शहर मुख्यालय में वीते एक सप्ताह से बनी हुई है रसोई गैस की किल्लत । घरों में बंद पड़े हैं गैस चुल्हे । लोग मंहगे दामों पर ब्लैक मार्केटिंग में खरीद रहे हैं गैस सिलिन्डर । जिले में मौजुद आलाधिकरियों को नहीं है चिंता । इस बावत सवेरा गैस एजेंसी ब्लौक मोड़ के कार्यालय से जब संपर्क किया

गया तो उसके प्रबंधक नें कहाकि इधर कुछ दिनों से गैस वितरण में झेलनी पड़ रही है परेशानी । कई – कई दिनों तक एजेंसी तक नहीं पहुंच रही है गैस सिलिंडर से भरी गाड़ी। प्रवंधक नें यह भी बताया कि गैस कम्पनी की अधिकारी हमारी बात को नहीं सुनते हैं, नतीजन गैस से भरी गाड़ी की आवक बंद है। परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है गैस से भरी सेसेंडर । दुर्गापूजा जैसे हिन्दूओं के पवित्र त्यौहार पर रसोई गैस की जिला मुख्यालय में किल्लत पर विश्व हिन्दू परिषद् के जिला संयोजक नवीन पाठक से पक्ष लिया तो उन्होनें कहा कि हिन्दओं के त्यौहार में गैस एवं विजली की किल्लत जान बुझकर एक सोंची समझी रणनीति के तहत् अधिकारियों के द्वारा कर दी जाती है ताकी हिन्दू वर्ग परेशान होवे। वहीं दुसरे समुदाय के पर्व त्यौहार में गैस एवं विजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से एवं निरंतर बनाये रखा जाता है। इसके लिए जमकर आबाज उठानी होगी । अगर जरूरत पड़ी तो विशाल आन्दोलन करना पड़ेगा।