तजा खबर

हेल्थ केयर होम क्लिनिक का हुआ उदघाटन

देव (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हेअल्थ केयर होम क्लिनिक का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में सरगावा पंचायत क़े मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादो क़े द्वारा उद्घाटन किया गया, वहीं हेल्थ केयर किलिनिक क़े बारे में पुरी जानकारी देते हुए डॉ अनवर ने बताया की हमारे

यहां हरेक प्रकार की बीमारियों की इलाज की जाती है, यह किलिनिक देव मस्जिद रोड चौक समीप खोला गया है, डॉ अनवर ने बताया की सप्ताह में शुक्रवार और रविवार दो दिन मरीजों को देखा जायेगा मौके पर उपस्थित मोहम्मद जमाल अख्तर मोहम्मद अब्दुल हसन मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद कैसर मोहम्मद जावेद इकबाल मोहम्मद फिरोज मोहम्मद मारूफ बिट्टू साहब प्रमोद साहब डॉक्टर साजिद हुसैन दो डॉक्टर नाजिर देव चैरमेन पिंटू साहिल उपस्थित रहे।