अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम
सह सब जज डॉ राजेश कुमार सिंह के पदोन्नति पर न्यायधीशों और अधिवक्ताओं ने बधाई व विदाई दी,
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने न्यायधीश डॉ राजेश कुमार सिंह को व्यवहार न्यायालय सुपौल का सीजेएम बनाया है,26/05/23 से न्यायधीश डॉ राजेश कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में बहुत

तेजी से वादों का सुनवाई करते थे जिनके तबादला के खबर सुनते ही जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में उदासी फैल गई, और सबजज के कई कोर्ट रिक्त से वादों के सुनवाई के प्रति चिंता बढ़ गई है, आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में न्यायधीश डॉ राजेश कुमार सिंह को साल बुके मेमेंटो और माला देकर सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वाले न्यायधीश एडीजे आंनद भूषण, एडीजे सौरव सिंह, एसीजेएम डॉ फतेह दिवान, अविनाश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित शौरभ, ओमप्रकाश नारायण सिंह, शुभांकर शुक्ला, इनके अलावे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व महासचिव जगनरायण सिंह, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता सहित कार्यसमिति के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।