तजा खबर

श्रेया हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भभेदन, बब्लू चंदा गेस्ट हाउस में दुष्कर्म के बाद हुई गला दबाकर हत्या, साक्ष्य छुपाने को लेकर इंद्रपुरी नहर में फेंका गया था शव

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

11 जून को नवीनगर थाना अन्तर्गत एक नाबालिग बच्ची के अपहरण के सम्बन्ध में नवीनगर चाना काण्ड संख्या 162/24, दिनांक 12.06.2024 पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 13.06.2024 को इन्द्रपुरी नहर से इन्द्रपुरी थाना द्वारा एक शव को बरामद कर अन्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल, सासाराम भेजा गया था, जिसकी

प्रेस वार्ता करते एसपी व गिरफ्तार राकेश व धर्मेन्द्र

पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र से उक्त अपहृत बच्ची के रूप में की गई। घटित घटना के त्वरित उद्‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 एवं पुलिस उपाधीक्षक, साईबर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के कर्मियों को सम्मिलित करते हुये एक विशेष अनुसंधान बल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विभिन्न जगहो का सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन, सम्भावित घटना स्थलो का निरीक्षण, कई लोगो से पूछताछ, प्रतिदिन काण्ड की समीक्षा, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, पटना के टीम द्वारा बब्लू चन्दा गेस्ट हॉउस, इन्द्रपुरी बराज एवं घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार के विभिन्न प्रयों का लिए गये नमूना जाँच लिया गया, गठित टीम द्वारा घटित घटना में प्रयोग किये गये ऑल्टो कार को विधिवत जप्त किया गया एवं शव को छिपाने एवं इन्द्रपुरी बराज जाने में प्रयोग किये गये सम्भावित मार्ग सहित उपरोक्त सभी बिन्दूओं पर गहन रुप से समीक्षा किया गया। घटित घटना के गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया के द्वारा भी घटनास्त्वत का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी/वैज्ञानिकएवं मानवीयसाक्ष्यों का विश्लेषण/संकलन करते हुये साक्ष्य अनुसार नवीनगर थाना अन्तर्गत बब्लू चन्या गेस्ट हॉउस के संचालक राकेश कुमार सिंह एवं उनके भाई धमेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। अपराध कर्मियों द्वारा बब्लू चन्दा गेस्ट हॉउस के कमरा में दुष्कर्म करने के उपरान्त गला दबाकर हत्या करनेएवं शव को छिपाने के नियत से ऑल्टो कार के हिक्की में शव रखकर शव को इन्द्रपुरी बराज में फेंक देने की बात स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार को विधिवत जप्त कर लिया

गया है। इस काण्ड में पूर्व में भी तीन नामजद अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तारी: 01. धर्मेन्द्र कुमार सिंह

राकेश कुमार सिंह दोनों पे० दिलीप सिंह, सा० कोसडिहरा, बाना नवीनगर, जिला औरंगाबाद। बरामदगी: 01. घटना में प्रयुक्त एक उजला रंग का ऑल्टो कार (रजि० नं० JH 01EL 7634) 02. मोबाइल फोन-

    पुत्तिस टीम :- श्री संजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) औरंगाबाद, डॉ० अन्नू कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना, औरंगाबाद। 0.3. पु०नि० विमल कुमार, पुलिस निरीक्षक, नवीनगर अंचल, पु०नि० शम्मू कुमार, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद, पु०म०नि० राम इकबाल यादव, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद। . पु०स०नि० मनोज कुमार पाण्डेय, बानाध्यक्ष नवीनगर थाना, पु०अ०नि० आरती कुमारी, बानाध्यक्ष महिला याना, पु०स०अ०नि० संतोष कुमार, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद।