तजा खबर

नव निर्वाचित सांसद के सम्मान समारोह 13 जुन को , सफलतापूर्वक हेतु तैयारी 11 जुन को

अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुजा कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

11 जून को कुटुंबा विधान सभा के राष्ट्रीय जनता दल के नेता कार्यकर्ता एवम प्रिय मतदाता बंधुओं से अपील है कि दिनांक 13/06/2024 को कुटुंबा विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय अम्बा में शाम 5 बजे चिल्हकी हाई स्कूल के मैदान में

नवनिर्वाचित सांसद अभय कुमार सिन्हा

मतदाता सम्मान समारोह सह माननीय सांसद औरंगाबाद का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है!जिसमें आप तमाम साथियों का उपस्थिति अनिवार्य है!जिसके तैयारी के संबंध में दिनांक 11/06/2024 को अम्बा राष्ट्रीय जनता दल पार्टी कार्यालय में शाम 5 बजे से एक बैठक आहूत की गई है!जिसमे आप तमाम साथी महागठबंधन के साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है!आप महागठबंधन के तमाम नेतागण एवम कार्यकर्तागण से सादर अनुरोध है कि बैठक में शामिल होकर अपना विचार विमर्श दें!जिससे मतदाता सम्मान समारोह सह नवनिर्वाचित सांसद औरंगाबाद के अभिनंदन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे!