पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा अपना दावेदारी वापस ले लिया है ऐसा सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार औरंगाबाद सीट से जदयू ने दावा ठोक दिया है और लभली आनंद को जदयू से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

लभली आनंद के अनुवायी भी दावा कर रहे हैं कि लभली आनंद औरंगाबाद लोकसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी होंगे। हलाकी लभली आनंद के विधायक पुत्र चेतन आनंद से खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि जब उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है।