अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के चिल्हकी बिगहा निवासी इन्द्रदेव मेहता के हत्या करने का आरोपियों को अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से उनके परिजनों ने असंतोष जताया है। इन्द्रदेव मेहता के बेटा रंजन मेहता पुलिस अधीक्षक को आवेदन

देकर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का गुहार लगाया है। एसपी को दिए गए आवेदन में रंजन ने कहा है कि हमलोग भय और आतंक के शाये में जिने के लिए लचार हैं। रंजन ने खबर सुप्रभात को बताया कि आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं होने से मनोबल बढ़ाते जा रहा है तथा हमलोगों को आरोपितों तथा उनके परिजनों द्वारा धमकी दी जा रही है। रंजन ने बताया कि मेरे पिता को 10नवम्बर को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसमें माली थाना कांड संख्या 104/2023 दर्ज है।