जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
2 अगस्त (बुधवार) को जहानाबाद के परसबिगहा थाना अंतगर्त हड़पुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसे आन्नफान्न में परिजनों के द्धारा जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहा कि इलाज जारी है
घटना के संबंध में शकुराबाद थाना अंतगर्त मीरगंज गांव निवासी घायल विवेक कुमार के पिता संजय यादव ने बताया कि उनके पुत्र को एक छिपकली ने काट लिया था, जिसे झाड़फूंक हेतु हड़पुर गांव में ओझा के पास जा रहे थे तभी हड़पुर गांव के समीप ही एक महिला को बचाने में दुर्घटना का शिकार हो गयें , तभी यह हालत हुई है।