अम्बा (औरंगाबाद) संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
मनीष कश्यप के समर्थन में 23 मार्च को बिराज बिगहा के युवा एवं ग्रामीणों ने NH139 पटना से डाल्टेनगंज सड़क राजमार्ग को चक्का जाम करके बिहार सरकार को दिया खुला चुनौती। ग्रामीणों ने कहा कि चौथे स्तंभ को बिहार

सरकार भ्रष्ट और घोटालेबाज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पत्रकार मनीष कश्यप को अपनी सत्ता के घमंड में रौंदने का कोशिश किया जा रहा है यह बिहार के इतिहास में अघोषित आपातकाल है जिसे किसान मजदूर युवा पूरे जोर से विरोध करती है। जिसमे यही भी कहा गया कि यदि बिहार सरकार नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव मनीष कश्यप को रिहा नही करवाते है तो आगे बढ़ा आंदोलन होगा।
इस मौके पर देवेंद्र पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, गौतम पाण्डेय, बरनेश पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, संजीत पाण्डेय, नंदन पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, कौशिक पाण्डेय, आनंद पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, रूपम पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय, हरेंद्र पाण्डेय, पीयूष, दीपक आदि लोग उपस्थित थे।