औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
रफीगंज थाना कांड संख्य3/23दिनांक 1/1/2023,के आरोपी उपेन्द्र यादव पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव,शंकर कुमार पिता उपेन्द्र यादव ग्राम करमा मसुद एवं रफीगंज थाना कांड संख्या 95/23दिनांक 3/1/2023के आरोपी कामेश्वर यादव पिता मुंशी यादव ग्राम कुंवर बीगहा सभी थाना रफीगंज एवं ओबरा थाना कांड संख्या 73/23को बिहार परीक्षा अधिनियम में अभियुक्त राजश्री पिता हरी राय ग्राम जुझारपुर थाना गौरीचक जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।