संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
जिले के गोह प्रखंड के ग्राम डिहुरी, पेमा, महरी, और जैतिया में माओवादियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक रहे डॉ.रणविजय कुमार सिंह को धमकी दी है। माओवादियों ने पोस्टर में लिखा है की आपका

वही हसल किया जाएगा जो पिसाय के सुशील पांडेय के साथ किया गया था। इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष ने बताये कि पोस्टर लगाने का हवा में उड़ती खबर मिली है लेकिन जब इसकी पड़ताल किया गया तो कहीं कुछ भी सच्चाई देखने के लिए नहीं मिला। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ दिवाल पर भाकपा (माओवादी) के लेटर पैड पर धमकी लिखा पत्र चिपकाने का जानकारी मील रही है तो वहीं गोह थानाध्यक्ष को कहना है कि उड़ती खबर मुझे भी प्राप्त हुआ है लेकिन जांचोपरांत कुछ भी नहीं मिला। हला की पोस्टर चिपकाए जाने के चर्चा से इलाके में एक बार फिर भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है तथा इस संबंध में कोई भी ब्यक्ती मुंह खोलना नहीं चाहता है। उल्लेखनीय है कि एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन लगातार दावा कर रही है कि जिले में नक्सलियों का सफाया हो रहा है तथा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने से नक्सलियों का मनोबल गिर रहा है वहीं नक्सलियों द्वारा पर्चा लगा कर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह एवं गोह के पूर्व विधायक डा०रणविजय सिंह को धमकी देकर एक बार फिर अपना उपस्थिति दर्ज कराई है वहीं सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश करने का प्रयास किया है।