औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां गांव में रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान हुए गोली बारी में सात लोगों को घायल एवं एक महिला की मौत होने का सन सनी खेज खबर प्राप्त हो रहा है।इस संबंध में बसपा

नेता मनोज राम एवं ग्रामीणों ने खबर सुप्रभात को बताया कि कार्यक्रम के दौरान हुए गोली बारी में धराछन राम पिता सोमर राम,करीम राम पिता सीता राम, अशोक राम (वार्ड सदस्य) पिता देवचंद राम, दीपक कुमार पिता परमा नन्द,

रामजन्म सक्सेना पिता स्वर्गीय दुखन राम, शिवनन्दन राम पिता स्वर्गीय लखन राम,रीता देवी पति गुड्डू राम गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार औरंगाबाद सदर अस्पताल में हो रहा है तथा उन्होंने बताया कि घटना में मोहर मनियां देबी पति तपेश्वर राम का मौत हो गई है।