तजा खबर

बिक्रम थाना कांड संख्या 374/ 22 के आरोपित नेहा के पति को 16 अगस्त को ही गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल : थानाध्यक्ष

न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात

रोहतास जिले के बिक्रम थाना कांड संख्या 374 / 22 के आरोपित नेहा के पति को 16 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा आज खबर सुप्रभात को मोबाइल फोन से दिया गया है। बता दें कि 11अगस्त 22 को बिक्रम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता नेहा कुमारी को ससुराल में दहेज के लिए हत्या करने के विरुद्ध 13 अगस्त 22 को बिक्रम थाना कांड संख्या 374/22 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के आरोपितों के प्रति नेहा के मैके के परिजनो द्वारा पुलिस कार्रवाई से असंतोष ब्यक्त करते हुए नाराजगी ब्यक्त किया गया था। इस संबंध में खबर सुप्रभात द्वारा जानकारी के लिए बिक्रम थानाध्यक्ष का उपलब्ध मोबाइल नम्बर 9525580331 पर 17 अगस्त को अनेकों बार डायल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकिन संपर्क नहीं हो सका था। आज 20 जनवरी 2022 को बिक्रम थानाध्यक्ष अपने मोबाइल नम्बर 6203192562से फोन कर जानकारी दिये की उक्त कांड में नेहा के पति को 16 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

174 thoughts on “बिक्रम थाना कांड संख्या 374/ 22 के आरोपित नेहा के पति को 16 अगस्त को ही गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल : थानाध्यक्ष”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *