आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
सारण जिला में दो दिन के अंदर शराब पीने से हुई मौत पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेo) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मृतकों तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए गंभीर चिंता ब्यक्त किये हैं। उन्होंने खबर सुप्रभात को बताये कि इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श हुआ है तथा मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए सचिव को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगे बताये कि सरकार शराबबंदी कानून के प्रति दृढ़संकल्पित है और इसमें लपरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई शुनिश्चत किया

जायेगा। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रीना सिंह ने भी शराब पीने से हुई मौत पर दुःख ब्यक्त करते हुए मृतकों एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना

ब्यक्त की है तथा सारण जिला प्रशासन पर लपरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग बिहार सरकार से की है। बता दें कि चौबीस घंटे में सारण जिला में शराबबंदी कानून के बावजूद भी ग्यारह लोगों का मौत एवं दर्जनों को बीमार होने तथा दर्जनों को आंख का रौशनी खराब होने का मामला प्रकाश में आया है।