औरंगाबाद , खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिले के भलुवाही कैम्प में पदस्थापित शसस्त्र सीमा बल बटालियन 29 बटालियन गया एस एस बी के जवानों ने ढिबरा थाना क्षेत्र के बारा राजकिय मध्य विद्यालय में हर घर झंडा मुहिम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया।

मुहिम का नेतृत्व भलुवाही कैम्प के कमांडेंट एच के गुप्ता एवं असीस्टेंट कमांडेंट रवी कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर कोबरा बटालियन के दर्जनों जवान एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।