औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
रविवार को ओबरा प्रखंड में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक संजू कुमारी प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें संघ के सम्मानित अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह ,जिला सचिव देव बलि सिंह भी मौजूद थे।बैठक में संघ के नियमा नू कुल प्रत्येक तीन साल पर पूर्व कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित किया जाता है।उसी के तहत सर्व समिति से पूर्व के कमिटी को ही अनुमोदित करते हुए संजू कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष सचिव अर्चना कुमारी ,तथा बंदना कुमारी को कोसाधेयक्छ ,बिमला देवी को मुख्य संरक्षक चुना गया बाकी कमेटी के अन्य सदस्यों का भी चुनाव किया गया।सभी नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलवाई गई ।