अम्बा (औरंगाबाद) कुटुम्बा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय इन दिनों अपना बदहाली पर आठ आठ आंसू बहाने के लिए बेवश है वहीं विद्यालय में नामांकित सैंकड़ों छात्र -छात्राओं का भविष्य पर ग्रहण लग रहा है। इस स्थिति के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है यह एक यक्ष प्रश्न आम अवाम के बीच बना हुआ है। बता दें कि इस विद्यालय में

शिक्षकों को स्कूल आने और जाने का कोई समय सारणी एवं रुटीन नहीं है, हलाकी सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा समय सारणी और रुटीन तय है लेकिन यहां इस निर्धारित रुटीन का कोई असर नहीं है और शिक्षक अपना मनमर्जी चला रहे हैं। इस स्थिति में जहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटकते नजर आ रहा है वहीं भविष्य पर ग्रहण भी लगते जा रहा है। जन शिकायत के आलोक में जब आज 24 जुन को खबर सुप्रभात का प्रतिनिधि विद्यालय में असलियत और सच्चाई का पड़ताल करने पहुंचा तो विद्यालय में मात्र प्रभारी प्रधानाध्यापक मो० क्यूम अंसारी और कुछ बच्चे विद्यालय के प्रांगण में और शिक्षकों को आने का इंतजार कर रहे थे। विद्यालय का इस बदइंतजामी के लिए जिम्मेवार कौन है इसका जानकारी खबर सुप्रभात के कैमरा में देने से प्रभारी प्रधानाध्यापक मो० क्यूम अंसारी भरपूर बेचने का प्रयास करते रहे और आखिर कुछ भी बताने से इंकार किये इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक को उन मनमर्जी करने वाले शिक्षकों कोआशीर्वाद प्राप्त है। हला कि इस सवाल पर कुटुम्बा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाक्टर यदुवंश यादव ने खबर सुप्रभात को बताये कि आवश्यक कार्रवाई किया जायेग और उन्होंने संज्ञान में लिया है।