सावधान यह अम्बा थाना है , यदि आप अम्बा थाना के सरकारी मोबाइल फोन पर call करेंगे तो गाली भी सुनाई पड़ सकता है , गाली का रिकार्डिंग वरीय अधिकारियों को भी अवलोकनार्थ वाट्सएप पर भेजा गया है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला में अम्बा थाना के सरकारी मोबाइल पर यदि call करना है तो आपको सबसे पहले सावधान होना पड़ेगा। चुके call करने पर आपको गाली का आहट भी सुनाई पड़ सकता है। यही है अम्बा पुलिस के गुड पुलिसिंग।
(झारखंड) खबर सुप्रभात बिहार -झारखंड के सीमावर्ती पलामू (झारखंड) के हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय इन दिनों पुरी तरह से अपराराधियों के चपेट में हैं। मंगलवार को…