अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।
कुटुम्बा प्रखंड के रीसीयप बाजार में एकही साथ तीन दुकानों में मंगलवार को रात्रि में चोरी करने से स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि में चोरों ने आफताब आलम के दुकान में करकट काटकर घुंस गया तथा काउंटर से छः हजार रुपए नगद तथा पन्द्रह से बीस हजार रुपए का समान चुरा लिया।दुसरा संजीव मालाकार के दुकान में भी करकट काटकर घुंस गया तथा दुकान के काउंटर से आठ हजार रुपए नगद तथा लगभग दस हजार रुपए मूल्य का समान चुरा लिया तिसरा अनुज कुमार के दुकान में भी करकट काटकर चोरों ने दस हजार रुपए नगद तथा अनुमानित बीस हजार रुपए का समान चोरी कर लिया। चोरी के घटना का बाजार में हो रहा है। चोरी के घटना के बाद रिसियप ग्रामकचहरी के सरपंच प्रतिनिधि रशीद आलम नें असंतोष जाहिर करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से रात्री गश्ति चुस्त करने का मांग किया है।