दाउदनगर , औरंगाबाद (बिहार) खबर सुप्रभात।
भारतीय जनता पार्टी के शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी शर्मा ने खबर सुप्रभात से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान कहे कि मैं भारतीय जनता पार्टी को पार्टी नहीं बल्कि परीवार समझा और पूर्ण बाफेदारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहा। लेकिन कांग्रेस पार्टी में जिस तरह वायरस फैला और धिरे धिरे पार्टी को समाप्त कर दिया ठीक उसी तरह आज भारतीय जनता पार्टी में भी वायरस प्रवेश कर गया है और पार्टी को कमजोर कर रहा है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी के जिला प्रवक्ता अश्विनी चौबे पिछले विधानसभा चुनाव से ही पार्टी को बेच रहे हैं और विधानसभा सभा चुनाव में लोजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लोगों के समर्थन के अधार पर ही वे पार्टी के जिला प्रवक्ता बने थे।उनका अपना कोई जमीनी आधार न कभी रहा है और न है। लेकिन जिस तरह वे पार्टी को बेच रहे हैं उससे पार्टी का प्रतिष्ठा दाव पर है। पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कहे कि जिलाअध्यक्ष मुकेश शर्मा जिस तरह जगदीश पुर में विजय उत्सव समारोह के तैयारी को लेकर मनमानी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं , समर्थकों के साथ भेद भाव एवं उपेक्षा कर रहे थे , वैसे में पार्टी में बने रहना संभव नहीं था। उन्होंने अपना पीड़ा तथा पार्टी जिलाध्यक्ष के कमी कमजोरी का उल्लेख करते हुए मंडल अध्यक्ष से इस्तीफा का एलान करते हुऐ त्याग पत्र पार्टी राज्याध्यक्ष को भेजा है तथा त्याग पत्र का प्रती मिडिया को भी उपलब्ध कराये हैं।