अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार
अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों लगभग एक सप्ताह से बिजली का आंखमिचौली का खेल जारी है। बिजली कभी पांच से दस मिनट तो कभी तीस से चालीस मिनट पर ट्रीप कर रहा है और बिजली निर्वाचन गति से बाधित हो रहा है। फलस्वरूप ग्रामीण उपभोक्ताओं में असंतोष और आक्रोश बिजली बिभाग के प्रति बढ़ते जा रहा है जो कभी भी जनाक्रोश फुट कर सड़क पर उतर सकता है। बता दें कि विद्युत अवर प्रमंडल शाखा अम्बा (हरदत्ता) पावर सब स्टेशन से आपुर्ती होने वाल बिजली का आंख-मिचौली (अघोषित बिजली कटौती) इस उमस भरे गर्मी में लोगों को जिना मुहाल कर दिया है। इसके अलावे कृषी कार्य तो प्रभावित हो ही रहा है साथ साथ पाठन -पाठन भी प्रभावित हो रहा है। समय पर बिजली आपूर्ति न होने से किसानों के गर्मा फसल और सब्जी के खेती का सिंचाई न होने से फसल मारे जाने का खत्तरा भी उत्पन्न होने लगा है।
Ηi Dear, are you truly visiting tһis site on a regular basis, iff soo thn ʏou ѡill wіthout
doubt takе fastidious experience.
Мy webpage – canva ai image generator
Personal Finance |
Keep on writing, gteat job!
It’s aan amazing article inn support oof aall thhe web viewers; the will take benefi from it I aam sure..
Please download tamil songs Here !