अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार
कुटुम्बा प्रखंड में पंचायतों का विकास अवरूद्ध हो रहा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के सभी वार्डों में अभी तक वार्ड सचिव का चुनाव तथा वार्ड क्रियान्वयन समिति और प्रबंधन समिति का गठन नहीं हो सका है। अभी तक दर्जनों वार्ड हैं जहां स्थानीय राजनीति व बर्चस्व के लड़ाई के वजह से न तो पंचायत सचिव का चुनाव संपन्न हुआ है और नहीं वार्ड क्रियान्वयन समिति तथा प्रबंधकारणी समिति का गठन हुआ है। जिससे की वर्ष 2022-23 का वार्षिक योजना ग्राम स्वराज ई पोर्टल पर अपलोड न हो सका है। फलस्वरूप पंचायतों का विकास अवरूद्ध हो रहा है जिससे कि लोगों में असंतोष ब्याप्त है।
MetaMask Download was the best decision I made. Now I can access my assets anytime, anywhere, with full security.