अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
होली बेसिल आयुर्वेदा प्रॉडक्ट प्राईवेट लिमिटेड/HBA ग्रुप ऑफ कम्पनी का मीटिंग विमला मैरिज हॉल अम्बा में किया गया।मीटिंग का अध्यक्षता कम्पनी के टीम डायरेक्टर अजिताभ कुमार सिंह एवम संचालन रंगनाथ मेहता ने किया तथा मीटिंग में मुख्य अतिथि कम्पनी डायरेक्टर युगेश कुमार जो दिल्ली से चल कर आय थे एवम डॉ0शारदा शर्मा थे

।मीटिंग के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवम कम्पनी के टीम डायरेक्टर तथा ब्रांड एम्बेसडर को फूलमाला एवम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कम्पनी के टीम डायरेक्टर एवम डायरेक्टर द्वारा कम्पनी प्रॉडक्ट को अधिक से अधिक सेल कर अपनी आय को अधिक से अधिक बढ़ाने का तरीका

बताई गई।सभी मीटिंग में उपस्थिति लोगो के चेहरे पर स्पष्ट उत्साह देखा गया और कम्पनी के सेल एक ऊंचाई तक ले जाने की बात कही।वही मीटिंग के समाप्ति के बाद दिनेश प्रसाद जी के मकान थाना के सामने देवचि बिगहा गली में सूर्या HBA आयुर्वेद केन्द्र का उद्घाटन अजिताभ कुमार सिंह, युगेश कुमार एवम डॉ0शारदा शर्मा के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया गया।मीटिंग में शक्ति शरण सिंह,मंगलकांत मिश्रा,प्रेमचंद चौधरी, मंजय कुमार शर्मा,अजय कुमार तिवारी, सुषमा करकटा, चंद्रदिप राम, ओमप्रकाश शर्मा, लव कुमार,मदन भारती,वीरेंद्र कुमार एवम उमेश कुमार कुशवाहा के अलावा सैकड़ो महिला एवम पुरुष उपस्थित थे।