जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबादके पाली थाने की पुलिस ने नगमा गांव से हत्या के प्रयास मामले में एक वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल बतादे कि जिले के एसपी दिपक रंजन के निर्देश पर बारंटीयो
के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगमा गांव से आरमस एकट और हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है, इसे वाकि प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है।