गाजियाबाद , संबाद सूत्र खबर सुप्रभात।
जनपद ग़ाज़ियाबाद के IMT कॉलेज में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित स्वछ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में ओ0डी0एफ़0 की स्थिरता बनाए रखने एवं ग्रामों को ओ0डी0एफ़0 प्लस मॉडल गाँव बनाने के लिए जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लघु सिंचाई, सभी ग्राम पंचायत सचिव, खंड प्रेरक तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ़0 प्लस बनाए जाने हेतु चयनित 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो के 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक तथा ज़िला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों से जनपद को ओ0डी0एफ़0 प्लस बनाए जाने के लिए युध स्तर पर प्रयास करने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए घूर गड्ढे, लीच पिट, सोक पिट, किचन गार्डन, वेस्ट स्टेबलाइजशन पॉंड, सामुदायिक सोखता गड्ढे, नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट पिट, पूर्व से निर्मित शौचालयों की मररमत, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, विकास खंड स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनज्मेंट यूनिट की स्थापना किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों को अपने आय के स्त्रोत बढ़ाने पर भी ध्यान देने के लिए विशेष रूप से कार्यवाही क़िय जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामों को ओ0डी0एफ़0 प्लस बनाए जाने के लिए कहा की ग्राम पंचायतो में पूर्ण रूप से विज़िबल clenliness होनी चाहिए, ग्रामों को ओ0डी0एफ़0 प्लस बनाए जाने हेतु वित्तीय प्रबंधन किया गया है, जिसमें शासनादेश में दिए गए प्रविधनो के अनुसार 70 प्रतिशत धनराशि स्वछ भारत मिशन से तथा 30 प्रतिशत धनराशि केंद्रीय वित्त आयोग की टाइड ग्रांट से कोनवेरजेंस होगा।