औरंगाबाद से अधिवक्ता सतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने दो जमानत याचिका के सुनवाई करते हुए अनुसंधानकर्ता को शोकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 456/22 में जमानत याचिका केश डायरी के इंतजार में लंबित चल रहा है इसमें मांग पत्र 01/03/23, स्मार पत्र
23/03/23 को भेजा गया था,इस वाद के अनुसंधानकर्ता विनय कुमार सिंह को स्पष्टीकरण सहित 08/05/23 को 08 बजे सदैह उपस्थित होने का आदेश दिया गया है ,
वहीं एक दुसरे लंबित जमानत याचिका पर
सुनवाई करते हुए ओबरा थाना के अनुसंधानकर्ता
अमरेन्द्र कुमार को शोकोज किया गया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ओबरा थाना कांड संख्या 414/22 में वाद दैनिकी की मांग 01/03/23 और 23/03/23 को किया गया था ,08/05/23को 08 बजे अनुसंधानकर्ता को सदैह उपस्थित होने का न्यायिक आदेश दिया गया है आपको मालूम कि कोर्ट मोर्निग चल रही है.