अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
अम्बा बाजार के विभिन्न समस्याओं को लेकर कुटुंबा मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह से मिला तथा अम्बा बाजार के मूल भूत समस्याओं से औगत कराया प्रतिनिधि मंडल में कंचन गुप्ता,अभय पासवान,अमित

मालाकार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।प्रतिनिधी मंडल के सदस्यों ने अम्बा बाजार के मूल भूत निम्नलिखित समस्याओं के प्रति ध्यानाकृष्ट कराया। अम्बा हाई स्कूल मैदान अतिक्रमण के संबंध में अम्बा खेल मैदान को मापी कराकर घेराबंदी हेतु पूर्व में भी माननीय सांसद को ज्ञापन अम्बा फुटबॉल टीम के कैप्टन द्वारा दिया गया था व पुनः आज दिया गया।इस संबंध में माननीय सांसद ने बताया कि पूर्व में भी मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदय को इस विषय मे पत्र लिखा है अब पुनः उनको रिमाइंडर लेटर लिखूंगा और इस समस्या का निदान जरूर करवाऊंगा, सार्वजनिक शौचालय की समस्या इस विषय मे माननीय सांसद ने बताया कि जगह चयनित कर उस प्लाट का खाता न.प्लाट न.के साथ आवेदन दें शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, नल-जल
अम्बा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत देव रोड अम्बा में लगे7.5 hp समर्सिबल पंप जल जाने के बाद इसके जगह 3 hp का पंप लगाने से यहाँ का पानी सप्लाई बंद हो चुका है इस विषय मे भी लोगों ने आवेदन मननीय सांसद को दिया, चापाकल की लिए माननीय सांसद से प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने शव दाह घाट पर नदी सुख जाने के बाद जल का कोई व्यवस्था नही से हो रहे असुविधा से अवगत कराया।माननीय सांसद ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मोबाइल से संपर्क कर वहाँ चापाकल या नल से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।