सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला करणी सेना के प्रवक्ता राणा आसुतोष कुमार सिंह नें कहा कि अगामी 0 1 फरवरी को ऐसा आन्दोलन होगा, जो फिर कभी नहीं हुआ होगा। मोदी और अमित साह यह भुल चुके हैं कि जिस स्वर्ण समाज नें उन्हें सत्ता पर बैठाया है, वह सताविहीन करना भी जानता है। भाजपा सरकार की भलाई इसी में है कि अबिलंब ही यूजीसी जैसा काला कानून वापस लेले । अन्यथा करणी सेना पुरे भारत में प्रचड़ आन्दोलन करनें को बाध्य होगी ।

