अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी हसपुरा के।34वा सम्मेलन सत्र का संचालन अध्यक्षता कॉम अवध किशोर कॉम विजय प्रमुख किशुन एवं रमती देवी के देख रेख में शुरू हुआ सम्मेलन का उद्घाटन कॉम राम चंद्र शेखर सिंह ने किया सम्मेलन में कॉम चंद्र शेखर सिंह अंचल मंत्री ने राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश की जो प्रतिनिधि साथी बहस में हिसा लिए सम्मेलन में हसपुरा देवकुंड डिंडोर रोड निर्माण सलेमपुर पुल निर्माण हसपुरा बाईसपास निर्माण हसपुरा अंचल प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा ज्वलंत सवालों को प्रस्ताव पास किया सम्मेलन का समापन कॉम जग नारायण सिंह विकल नागेश्वर यादव कॉम सत्येंद्र ने लिया नई अंचल कमिटी 21साथियों को लेकर बनाया गया जो पुनः सर्वसम्मति से कॉम चंद्र शेखर सिंह को सचिव चुना गया और कॉम राज कुमार कॉम अरुण कुमार को सहायक सचिव चुना गया नारे के साथ सम्मेलन को नारे के साथ समाप्त किया गया