तजा खबर

भाजपा संडा मंडल कार्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवालोकल

बाबा साहब अमर रहें के नारा से गूंज उठी सण्डा मंडल भाजपा कार्यालय आज सांडा एस्थित रामेश्वर बैठा के मकान के प्रांगण मे सण्डा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की चित्र पर फूल और पुष्प मालाओं से अक्छादित कर इनकी जयंती मनाई यहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया । इस पावन अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामेश्वर बैठा ने कार्यकर्ताओं को मिठाईयां खिलाई । मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह ने संविधान निर्माता बाबा साहब को एक बहुत बड़े समाज सुधारक तथा जातीय अस्पृश्यता के दलदल से ऊपर उठाकर चलाने वाला मार्ग दर्शक बताया। इस कार्य क्रम मे उपस्थित मंडल महामंत्री विकाश तिवारी पुराने कार्य कर्ता नागेन्द्र सिंह मंडल मंत्री पुष्पा देवी रेखा देवी । संजीत शर्मा पंचायत अध्यक्ष रवि रंजन पांडेय तथा अनेकों कार्य कर्ता उपस्थित रहे।