सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
देव थाना क्षेत्र के पूर्वी केताकी पंचायत के ललीत नगर में सावित्री देवी पति संजय भुईया की नावालिग सात वर्षिय बहन के साथ 08 अप्रैल की घटना घटी है। देव थाना को इस घटना की सूचना 09 अप्रैल को पिड़ीता के पिता के द्वारा दी गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के निर्देशानुसार अनुमं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। घटना के मात्र 24 घंटा बितते ही नावालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देनें वाला संजय भुंईया को रफीगंज थाना क्षेत्र के कोणा ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संवंध में देव थाना में पिड़ीता के पिता के द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।